अलवर की रूपारेल नदी के लिए भेजे गए प्रस्ताव को नेशनल वाइल्ड लाईफ बोर्ड से मिली स्वीकृति-भजनलाल
04-Jul-2025 08:28 PM 8165
खैरथल-तिजारा, 04 जुलाई (संवाददाता) केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अलवर-भरतपुर के लिए पांच हजार 432 करोड़ रुपये की चम्बल पेयजल योजना को स्वीकृति प्रदान कर तिजारा के 172 गांवों में पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की है वहीं अलवर की रूपारेल नदी के लिए भेजे गए प्रस्ताव को नेशनल वाइल्ड लाईफ बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है। श्री यादव शुक्रवार को खैरथल-तिजारा के असलीमपुर गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रूपारेल नदी के लिए मुख्यमंत्री ने स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के माध्यम से भेजे प्रस्ताव को नेशनल वाइल्ड लाईफ बोर्ड से स्वीकृति मिल जाने से रूपारेल नदी में पानी की आवक होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^