आईपी यूनिवर्सिटी के 'पर्यावरण प्रबंधन' प्रोग्राम की ऑफ़लाइन काउन्सलिंग 19 जून को
14-Jun-2024 08:00 PM 4895
नयी दिल्ली, 14 जून (संवाददाता) गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के एमएससी ‘पर्यावरण प्रबंधन' प्रोग्राम 'सीईटी कोड 111' की ऑफ़लाइन काउन्सलिंग 19 जून को राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका कैम्पस में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि काउन्सलिंग के दिन ही दस्तावेज सत्यापन के उपरांत रैंक के अनुसार सभी श्रेणी के आवेदकों को सीट आवंटित कर दिया जाएगा। इस प्रोग्राम की काउन्सलिंग में वैसे उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने इस प्रोग्राम से संबद्ध सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की है और इस प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। विज्ञप्ति के अनुसार काउन्सलिंग के लिए आवेदक को विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पक्ष में 1,16,500 रुपये का बैंक ड्राफ़्ट, सीयूईटी का एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकर के फ़ोटो लाना आवश्यक है। यह प्रोग्राम विश्वविद्यालयय के स्कूल ऑफ इन्वायरॉन्मेंट मैनेजमेंट में उपलब्ध हैं, जिसमें 60 सीटें उपलब्ध हैं। इस प्रोग्राम के महत्व को रेखांकित करते हुए विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इन्वायरॉन्मेंट मैनेजमेंट के डीन प्रो. वरुण जोशी ने बताया कि पूरी दुनिया जिस तरह से पर्यावरणीय चुनौतियों से जूझ रही है, उसके मद्देनजर इस क्षेत्र में बेशुमार अवसर है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिस उम्मीदार ने आवेदन शुल्क के 1,500 रुपये अभी तक जमा नहीं किए हैं, वे इसे भी काउन्सलिंग के दिन इसे जमा कर सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^