09-May-2024 10:27 PM
4043
अजमेर 09 मई (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने परशुराम जयंति की पूर्व संध्या पर आज अजमेर में स्थित भगवान परशुरामजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा भजन संध्या में शामिल हुए।
अजमेर उत्तर विधायक श्री देवनानी ने कहा कि युवा पीढ़ी को भगवान परशुराम के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। भगवान परशुराम जयंती की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए श्री देवनानी ने कहा कि सनातन जगत के आराध्य भगवान परशुराम ने योगी होते हुए भी शस्त्र उठाकर सत्य समानता एवं सामाजिक न्याय की अवधारणा विकसित की। भगवान परशुराम की क्षमाशीलता, दानशीलता ,सनातनी मर्यादा, न्याय प्रियता ,मातृ पितृ भक्ति समस्त मानव समाज के लिए अनुकरणीय है।
श्री देवनानी ने कहा कि समस्त सनातन जगत के आराध्य भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भृगु कुल तिलक, अजर , अमर अविनाशी, अष्ट चिरंजीवियों में सम्मिलित समस्त शस्त्र एवं शास्त्रों के ज्ञाता भगवान परशुराम का प्राकट्य वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन माता रेणुका के गर्भ से हुआ। भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि वेद शास्त्र के महान ज्ञाता थे।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को परशुराम जयंती के मौके पर अनेकों कार्यक्रम के साथ शहर में जुलूस भी निकाला जायेगा।...////...