20-Jun-2024 09:58 PM
1592
नयी दिल्ली, 20 जून (संवाददाता) युवा कांग्रेस ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास का घेराव कर मेडिकल प्रवेश परिक्षा नीट तथा यूजीसी नेट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे के अनुसार इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने श्री प्रधान के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और नीट तथा नेट परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को जल्द से जल्द इंसाफ देने की मांग की।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने इस दौरान कहा कि इस परीक्षा धांधली ने लाखों युवा छात्रों के भविष्य को अंधेरे की तरफ धकेल दिया है। परीक्षा में धोखा सिर्फ छात्रों के साथ धोखा नही बल्कि देश के भविष्य के साथ हुआ है। उनका आरोप था कि श्री प्रधान ने जानकारी के बाबजूद देश को गुमराह किया था कि नीट का पेपर लीक नही हुआ।
श्री प्रधान के इस्तीफा की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में उनसे कड़ी पूछताछ होना चाहिए। आज देश में ऐसी कोई परीक्षा नहीं है जिसमें धांधली न हो। छात्र सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं - 'एक बार फिर, लीकेज सरकार'। चुनाव से पहले श्री मोदी परीक्षा पर चर्चा करते हैं लेकिन चुनाव के बाद पेपर लीक और धांधली पर कोई बात नहीं होती है।
युवा कांग्रेस के सचिव मोहम्मद शाहिद ने कहा कि एनटीए शक के घेरे में है क्योंकि पेपर लीक की बात सामने आई थी। पेपर लीक, धांधली और भ्रष्टाचार नीट समेत कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गई हैं। ये सारी बातें एनटीए पर कई सवाल खड़े करती हैं ओर इसकी सीधी ज़िम्मेदारी मोदी सरकार की है।...////...