09-Nov-2021 04:12 PM
7836
जयपुर । में 15 साल की एक नाबालिग के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है। नाबालिग को धमका कर आरोपित युवक ने करीब दो माह तक दुष्कर्म किया । मामले की पता चलने पर पीड़िता के पिता ने करधनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस थाना अधिकारी बी.एल.मीणा ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गया । उसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्रा है । सोमवार को वह घर से स्कूल के लिए रवाना हुई थी। दोपहर बाद तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई । इस पर उसके पिता ने स्कूल में पूछताछ की । कुछ देर बाद पीड़िता घर पहुंच गई । घर से वह सुबह स्कूल यूनिफार्म पहन कर गई थी, लेकिन वापस लौटी तो दूसरे कपड़े पहन रखे थे। स्वजनों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि दीपक सैनी नाम का युवक उसे अपने साथ मारसरोवर ले गया था । वहां उसने एक घर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।
पीड़िता ने बताया कि करीब दो माह पहले भी वह बहला कर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया । उसके बाद अक्सर स्कूल के बाहर से जबरदस्ती अपने साथ ले जा कर दुष्कर्म करता था, इनकार करने पर जान से मारने की धमकी देता था । भय के कारण उसने अब किसी को इस बारे में नहीं बताया । पुलिस दीपक के बारे में जानकारी करने में जुटी है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी करता है। एक शादी में उसकी नाबालिग से शादी में मुलाकात हुई थी ।
raped..///..youth-raped-a-minor-in-rajasthan-327194