09-Oct-2023 10:48 PM
8986
यरुशलम, 09 अक्टूबर (संवाददाता) इज़रायल ने शनिवार को फिलीस्तीन उग्रवादी संगठन हमास के हमले के पीछे ईरान का हाथ होने का आरोप लगाया है और इस गठजोड़ को पराजित करने के इरादे का इज़हार करते हुए कहा है कि वह इस अपराध को भूलेगा नहीं।
इज़रायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने आज यहां देर शाम को इंटरनेट के माध्यम से वैश्विक मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इज़रायल इस समय युद्ध के बीच है और वह अबतक के सबसे भयावह दौर से गुज़र रहा है।
श्री कोहेन ने कहा कि हमने देखा कि हज़ारों हमास आतंकवादियों ने सीमापार करके इज़रायल के सैनिकों पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि बीते दशकों में ऐसा हमला कभी नहीं देखा गया। रूस यूक्रेन युद्ध में भी इतनी क्रूरता नहीं हुई, जितना बीते दो दिन में हमास ने दिखायी है।
उन्होंने कहा, “हमास दरअसल ईरान का पिट्ठू है। पूरी दुनिया ने देखा है कि हमास क्या है। विश्व हमास को इतनी आसानी से कभी माफ नहीं कर सकता है।” उन्होंने कहा कि गाज़ा की ज़मीन को लेकर कहीं कोई भ्रम या विवाद नहीं है। ये ज़मीन उनकी होती है जिनके माता पिता होते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान एवं विभिन्न समुदायों के लिए है।...////...