यूपी में शूटिंग, मतलब बन गई कहानियां: करन जौहर
26-Nov-2021 11:03 PM 2840
लखनऊ 26 नवंबर (AGENCY) गोवा में हो रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल से भारत की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। वहीं इसी मंच से भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की भी गूंज पूरी दुनिया में फैल गई है। यहां फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी कर रहे जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करन जौहर ने समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश की जमकर तारीफ की। करन जौहर और मनीष पॉल फिल्म फेस्टिवल की होस्टिंग कर रहे हैं। करन जौहर ने समारोह के दौरान फिल्म परदेस का गाना गाते हुए पहले देश की तारीफ की फिर उत्तर प्रदेश की तारीफ की। करन जौहर ने फिल्म परदेश का प्रचलित लंदन देखा पेरिस देखा...गाना गाया और फिर यूपी की तारीफ करते हुए कहा कि, यूपी के लखनऊ, वाराणसी या कानपुर हो, वहां शूटिंग कर लें तो कहानियां अपने आप बन जाती हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को लेकर कई तरह की छूट दे रखी है साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने का भी ऐलान कर दिया है। इससे भी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में नई उम्मीद जगी है। पिछले दिनों यूपी में ‘आर्टिकल15’, रेड, बरेली की बर्फी, टॉयलेट एक प्रेम कथा, प्रस्थानम आदि जैसी ब्लॉक बास्टर फिल्मों की शूटिंग हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^