यूपी में ओमिक्रान से संक्रमित अब तक मिले तीनो व्यक्ति स्वस्थ
25-Dec-2021 11:33 PM 6551
लखनऊ 25 दिसंबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान से संक्रमित तीन व्यक्ति संक्रमणमुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 38 नये मामलों की पहचान की गयी है जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 282 हो गयी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर समूचे राज्य में शनिवार रात 11 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है जो सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। कर्फ्यू से जरूरी सेवाओं को अलग रखा गया है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक लाख 97 हजार 506 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 38 नये मामले आये हैं। इस अवधि में 20 मरीज स्वस्थ भी हुये है। राज्य में फिलहाल 282 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिनमे 205 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होने बताया कि कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्रान के तीन मामले प्रदेश में आये थे। ओमिक्रान से संक्रमित तीनों व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ तथा संक्रमणमुक्त हैं। उन्होने कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रान से बचने के लिए सावधानी बरतने तथा टीकाकरण करवाने पर जोर दिया है। उन्होने कहा कि जिन लोगों में अपनी प्रथम डोज ले ली है वो समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें। प्रदेश में वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा वैक्सीनेशन सेंटर अधिक मात्रा में खोले जा रहे हैं। कोविड टीकाकरण के बाद कोविड में जटिलता कम आती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^