19-Jun-2025 07:37 PM
6759
माॅस्को, 19 जून (संवाददाता) रूस ने यूक्रेन के 81 ड्रोन के मार गिराने का दावा किया है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि रूसी वायु रक्षा ने रात में 81 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 18 जून को रात 21:20 से 19 जून को सुबह 06:40 बजे तक ड्यूटी पर मौजूद वायु रक्षा प्रणालियों ने विमान-प्रकार के मानव रहित 81 यूक्रेनी हवाई वाहनों को नष्ट कर दिया। बाद में कहा गया कि 19 ड्रोन को ब्रांस्क क्षेत्र में, 17 को कुर्स्क क्षेत्र में, 13 को स्मोलेंस्क क्षेत्र में, सात को वोल्गोग्राड क्षेत्र में और छह को ओर्योल क्षेत्र में नष्ट किया गया। रोस्तोव क्षेत्र और क्रीमिया में पांच-पांच ड्रोन को मार गिराया गया। बेलगोरोड और अस्त्राखान क्षेत्रों में तीन-तीन, रियाज़ान क्षेत्र में दो और मॉस्को क्षेत्र में एक ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया गया।...////...