यूएई के राष्ट्रपति ने पश्चिमी एशिया में तनाव पर फ्रांस और इटली के नेताओं से चर्चा की
15-Jun-2025 02:25 PM 7284
अबू धाबी, 15 जून (संवाददाता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पश्चिमी एशिया में हाल के घटनाक्रमों, खासकर ईरान पर इजरायली हमलों के बाद स्थिति पर चर्चा करने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अलग-अलग टेलीफोन पर बातचीत की। एमिरेट्स न्यूज़ एजेंसी ने शनिवार को बताया कि बातचीत के दौरान नेताओं ने बढ़ते तनाव पर चर्चा की और अधिकतम संयम बरतने पर जोर दिया। उन्होंने तनाव को और बढ़ने से रोकने और विवादों को कूटनीतिक तरीकों से सुलझाने की आवश्यकता बतायी ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनी रहे। बातचीत में यूएई के फ्रांस और इटली के साथ रणनीतिक संबंधों को भी रेखांकित किया गया और आपसी हितों के लिए सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जतायी गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^