योजनाबद्ध तरीके से किया जायेगा क्षेत्र का विकास: बिरला
09-Jul-2024 12:39 AM 8223
कोटा, 08 जुलाई (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. द्वारा 20 करोड़ रुपये की लागत से बोरखेड़ा में निर्मित 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन एवं कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) द्वारा करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से काला तालाब में निर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुये श्री बिरला ने कहा कि बोरखेड़ा के शहरी क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना किसी बाधा के विद्युत की नियमित आपूर्ति में यह जीएसएस मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केन्द्र में डबल इंजन की सरकार है और अगले पांच साल में कोटा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिना बाधा के बिजली उपलब्ध होगी। केईडीएल को विद्युत आपूर्ति सुव्यवस्थित करने एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने के संबंध में आगाह किया गया है। उन्होंने कहा, “ कोटा की जनता ने तीसरी बार सांसद चुनकर भेजा है और मुझे दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। जनता के इस भरोसे को कायम रखते हुये योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव के विकास किया जायेगा।” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पिछली सरकार के समय पांच साल में राज्य में विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाने, नया प्रसारण तंत्र विकसित करने एवं प्रसारण लाइनों के विस्तार पर ध्यान नहीं दिया गया। ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं होने से किसानों को मांग पत्र जारी करने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिल पाये। उन्होंने कहा कि बचे हुये कृषि कनेक्शन एवं जहां ट्रांसफॉर्मर नहीं लगे हैं, वहां ट्रांसफॉर्मर लगाकर किसानों को राहत दी जायेगी। श्री नागर ने कहा कि 132 केवी जीएसएस से नये कोटा विशेषकर बारां रोड़, दसलाना, कोटा जंक्शन एवं इससे जुड़े इलाकों में बिजली की बेहतर आपूर्ति हो सकेगी, छीजत में कमी आयेगी, कम वोल्टेज की कमी दूर होगी और प्रसारण तंत्र मजबूत होगा। इसी प्रकार केईडीएल द्वारा निर्मित 33 केवी जीएसएस से पटरी पार क्षेत्र रंग तालाब, काला तालाब, अर्जुनपुरा, विकास नगर सहित आसपास की विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि कोटा शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिये केईडीएल द्वारा बजाज नगर कुन्हाड़ी, स्वामी विवेकानन्द नगर एवं मीरा बाई आवासीय योजना में तीन नये 33 केवी जीएसएस निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^