03-Dec-2021 10:10 PM
7892
नयी दिल्ली, 03 दिसम्बर (AGENCY) प्रथम केके तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में शिवाजी क्रिकेट अकादमी ने नई दिल्ली के सेंट स्टीफंस ग्राउंड में रण स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेलते हुए 17 रन से जीत दर्ज की। यथार्थ सिंह (52 रन और 2 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
स्कोर:शिवाजी क्रिकेट अकादमी: 30.3 ओवर में 151/8: यथार्थ सिंह 52 (41बाॅल, 5×4, 2×6), यश 54 (56बाॅल, 8×4, 1×6), सायंश वोहरा (4/18-2 मैडन), यश मोटला (2/16)। रण स्टार क्रिकेट क्लब: 34.3 ओवर में 134: स्वर्णिम बंसल 23 (15बाॅल, 4×4); यश (3/24)।...////...