यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार से नवाजे जाएंगे दीपेश नायर
10-Nov-2024 08:25 PM 7950
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (संवाददाता) ‘ट्रेनिंग एंड एजुकेशनल सेंटर फॉर हियरिंग इम्पेयर्ड’ (टेक) के सह-संस्थापक एवं महाराष्ट्र में ठाणे के निवासी दीपेश नायर को प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार-2024 के सम्मान से निवाजे जाएंगे। गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिल्पकार माने जाने वाले प्रा. यशवंतराव केलकर के नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार शिक्षा, समाज, पर्यावरण, विज्ञान जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को दिया जाता है। प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार-2024 की चयन समिति ने ‘ट्रेनिंग एंड एजुकेशनल सेंटर फॉर हियरिंग इम्पेयर्ड’ (टेक ) के सह-संस्थापक दीपेश नायर का चयन किया है। श्री नायर बधिर तथा कम सुनाई देने संबंधी दिव्यांगता से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं, जिससे श्रवण दिव्यांगता से प्रभावित विद्यार्थी व्यक्तिगत, पेशेवर और सामाजिक विकास करते हुए जीवन को स्वतंत्र, सम्मानजनक और सफल दिशा दे सकें। यह पुरस्कार गोरखपुर में 22-24 नवंबर, तक आयोजित होने वाले अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार वर्ष 1991 से प्रा. यशवंतराव केलकर की स्मृति में दिया जाता है, जिन्हें अभाविप का शिल्पकार कहा जाता है। यह पुरस्कार अभाविप के विस्तार में उनकी भूमिका को याद करने के लिए दिया जाता है। यह अभाविप और विद्यार्थी निधि न्यास की एक संयुक्त पहल है, जो छात्रों की उन्नति एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुरस्कार का उद्देश्य युवा सामाजिक उद्यमियों के काम को उजागर करना, उन्हें प्रोत्साहित करना और ऐसे सामाजिक उद्यमियों के प्रति युवाओं का आभार व्यक्त करना तथा युवा भारतीयों को सेवा कार्य के लिए प्रेरित करना है। इस पुरस्कार में 1,00,000 रुपये की राशि, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न दिया जाता है। अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान और चयन समिति के संयोजक प्रा मिलिंद मराठे ने 'यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' के विजेता दीपक नायर को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^