23-Jul-2022 05:41 PM
8448
नाहन, 23 जुलाई (AGENCY) हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि जिला सिरमौर के नाहन में 261 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे डाॅ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कर शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा।
डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है तथा वर्तमान में प्रदेश में 1800 से अधिक चिकित्सक स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि सरकार द्वारा शीघ्र ही 500 से अधिक डॉक्टरों की तैनाती की जायेगी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश जनसंख्या के आधार पर सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज वाला राज्य है। डॉ. सैजल ने बताया कि रोगी कल्याण प्रशासकीय समिति ने वित वर्ष 2022-2023 के लिए 17 करोड़ 44 लाख 96 हजार रुपये का बजट प्रस्तावित किया है, जबकि वित वर्ष 2020-2021 का छह करोड़ 72 लाख तथा वित वर्ष 2021-22 के लिए आठ करोड़ 46 लाख रूपये का बजट अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर विधायक नाहन डा. राजीव बिंदल और प्रशासनिक अधिकारियों तथा केन्द्रीय लोक निर्माण के अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज नाहन के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए बताया कि इस मेडिकल कॉलेज प्रशासनिक भवन के साथ 300 बेड की क्षमता वाले भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लोगो को अपने ही जिला के अन्दर स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों को पारदर्शिता गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।...////...