यश कुमार की भोजपुरी फिल्म लाखों में एक हमार भईया का ट्रेलर रिलीज़
10-Jun-2025 03:34 PM 3792
मुंबई, 10 जून (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार यश कुमार की फिल्म लाखों में एक हमार भईया का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म लाखों में एक हमार भईया के ट्रेलर को यश कुमार एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह फिल्म भाई-बहन के अमिट प्रेम, संघर्ष और बलिदान को केंद्र में रखकर बनाई गई है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोर देती है। इस फिल्म में यश कुमार मुख्य भूमिका में हैं।यश कुमार ने कहा, 'लाखों में एक हमार भईया' मेरे दिल के बेहद करीब है। इस फिल्म के ज़रिए हमने भाई-बहन के उस रिश्ते को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की है, जो सिर्फ खून का नहीं, बल्कि भावनाओं, विश्वास और बलिदान से जुड़ा होता है। उन्होंने कहा, इस फिल्म में सिर्फ ड्रामा या एक्शन नहीं है, बल्कि एक ऐसा संदेश है जो हर परिवार को जोड़ता है। हम चाहते हैं कि यह फिल्म हर उस भाई और बहन के दिल को छुए, जो एक-दूसरे के लिए हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं। यश कुमार ने कहा कि हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री में पारिवारिक और संवेदनशील फिल्मों की कमी होती जा रही है। इस फिल्म के माध्यम से हम यह दिखाना चाहते हैं कि अच्छे कंटेंट वाली फिल्में भी दर्शकों को पसंद आ सकती हैं और समाज को दिशा दे सकती हैं।उन्होंने दर्शकों से अपील की कि आप सभी इस फिल्म को ज़रूर देखें और इसे अपने परिवार के साथ देखें, क्योंकि ये फिल्म आपको सिर्फ मनोरंजन नहीं देगी, बल्कि रिश्तों की गहराई को भी महसूस कराएगी।फिल्म लाखों में एक हमार भईया" का निर्देशन सुजीत वर्मा ने किया है।सह निर्माता निधि झा हैं। गीतकारों में प्यारे लाल यादव, राजेश मिश्रा और अतुल तिवारी है, और संगीत साजन मिश्रा ने दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^