यस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 46.7 प्रतिशत बढा
20-Jul-2024 09:33 PM 5093
नयी दिल्ली 20 जुलाई (संवाददाता) निजी क्षेत्र के यस बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 502 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 343 करोड़ रुपये की तुलना में 46.7 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजारों को सूचित किया कि शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) जून 2024 में समाप्त पहली तिमाही में 2,244 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 12.2 प्रतिशत अधिक है। जबकि गैर ब्याज आय भी इस अवधि के दौरान 1141 करोड़ से 5 प्रतिशत बढ़कर 1199 करोड़ रुपये हो गई। सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात 30 जून 2024 तक 1.7 प्रतिशत हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.0 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए (एनएनपीए) अनुपात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1.0 प्रतिशत से सुधर कर 0.5 प्रतिशत हो गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^