क्या iPhone 14 में होगी दो स्क्रीन
29-Nov-2021 05:00 PM 2775
एप्पल आईफोन 13 सीरीज को आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ और आईफोन 14 से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आने लगी हैं। हाल ही में पॉप्युलर यूट्यूब चैनल ConceptsiPhone ने एप्पल आईफोन 14 का एक टीजर वीडियो जारी किया है। वीडियो में दावा किया गया है कि iPhone 14 में सेकेंडरी स्लाइडर स्क्रीन और एयर चार्ज टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे, जो पहले किसी आईफोन में नहीं मिले। वीडियो में दिखाया गया है कि सेकेंडरी डिस्प्ले का इस्तेमाल कीबोर्ड या गेमिंग कंट्रोल्स के लिए किया जा सकेगा। इसके अलावा, आप एक साथ दो ऐप्स पर भी काम कर सकेंगे। यानी दूसरी स्क्रीन का मुख्य काम आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाना होगा। इस कॉन्सेप्ट डिजाइन में एयर चार्ज टेक्नोलॉजी भी पेश की गई है, जिसके जरिए बिना केबल कनेक्ट किए ही फोन चार्ज कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए आपको डिवाइस एक चार्जिंग पैड पर रखना होगा। मिलेगा टच ID का फीचर? कॉन्सेप्ट डिजाइन में फेस आईडी के साथ टच आईडी का फीचर भी दिखाया गया है। साथ ही फोन को पांच कलर ऑप्शन- स्कार्लेट, ऑरेंज, व्हाइट, डीप ब्लू और ब्लैक में मिलने को संकेत दिए हैं। पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश को दिखाया गया है। हालांकि कैमरा मॉड्यूल को एक दम सपाट रखा गया है। यह आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज की तर्ज पर बाहर निकला हुआ नहीं है। सेल्फी कैमरा के लिए आईफोन 14 के डिस्प्ले में पंच होल कैमरा दिया जा सकता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए आखिरकार यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर की तरफ रुख कर रही है। इसके अलावा, प्रो मॉडल के लिए 2TB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन और रेग्युलर आईफोन 14 के लिए 1TB स्टोरेज के संकेत दिए जा रहे हैं। iPhone 14..///..will-the-iphone-14-have-two-screens-331075
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^