सनसेट और सनराइज को देखने से एक अलग ही सुकून मिलता है
03-Oct-2021 12:01 PM 5601
नई दिल्ली |शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे सनसेट या फिर सनराइज देखना पसंद नहीं होगा। अगर आपको सुकून के पल बिताने हैं तो सनसेट और सनराइज देखने से आपको बेहद सुकून मिलेगा। सुबह के समय में सुरज की किरणों के हेल्थ बेनिफिट्स भी होते हैं। अगर इन दिनों में आप भी कोई ऐसी जगह देख रहे हैं जहां आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो इन जगहों के बारे में जानें। 1) गोवा दोस्तों और पार्टनर संग गोवा घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। अगर आप कुछ पल सुकून और शांति से बिताना चाहते हैं तो इस गोवा में बीच पर सनसेट और फोर्ट पर सनराइज का लुफ्त उठा सकते हैं। 2) ओडिशा भागदौड़ भरी जिंदगी से अगर आप कुछ शांति की तलाश में हैं तो ओडिशा घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां का समुद्र तट सुंदर हैं और ओडिशा अपनी चिल्का झील के लिए भी फेमस है, जहां हर दिन हजारों पर्यटक आते हैं। 3) लक्षद्वीप ये एक ऐसी जगह है जहां आप साल के किसी भी समय जा सकते हैं क्योंकि मौसम पूरे समय सुहावना रहता है। यहां के समुद्र तट सुपर साफ हैं और यह आपके अनुभव को और बढ़ा देगा क्योंकि आप यहां बैठकर सनसेट का लुफ्ट उठा सकते हैं। Watching sunset..///..watching-the-sunset-and-sunrise-gives-a-different-comfort-321164
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^