28-Apr-2022 11:04 PM
6950
अजमेर 28 अप्रेल (AGENCY) राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक उमेशचंद व्यास के कुशल प्रबंधन, प्रभावी सामनजस्य एवं संकल्प शक्ति से अजमेर डेयरी ने नये आयाम स्थापित करें है।
अजमेर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी के साथ तालमेल बनाकर 25 माह के अपने कार्यकाल में अपनाए नवाचारों के जरिए आज डेयरी का टर्नओवर 885 करोड़ तक पहुंचा दिया गया है। श्री व्यास ने प्रभावी प्रबंध के साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पाद, बाजार एवं उपभोक्ताओं के बीच रखकर डेयरी की साख अजमेर शहर से बाहर निकालते हुए दिल्ली, मुंबई, आदि बड़े शहरों तक पहुंचाई है।
डेयरी के एमडी व्यास 30 अप्रैल 2022 को अपनी 36 वर्ष दो माह की राजकीय सेवा पूर्ण कर अपने मूल विभाग चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ से सेवानिवृत्त होंगे। श्री व्यास ने बताया कि 23 मार्च 2020 से कोरोना आपदा के कारण लॉकडाउन की घोषणा हुई थी और उन्होंने 31 मार्च 2020 को अजमेर डेयरी में अपना विधिवत कार्य शुरू किया था। डेयरी के नवीन प्लांट के जरिए आज 45 से ज्यादा उत्पाद बाजार में उपलब्ध है और यहां का सफेद बटर न केवल राज्य में बल्कि राज्य के बाहर भी धूम मचा रहा है।
उन्होंने स्वीकार किया कि उनके कार्यकाल के दौरान अजमेर डेयरी में अनेक चुनौतियां थी लेकिन एक के बाद एक सफलता हासिल होती गई। उन्होंने डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी का इस बात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने डेयरी के उत्थान में फ्री हैंड देकर ..सोच आपकी, साथ हमारा.. वाक्य को सार्थक किया। डेयरी आज पूर्ण विश्वास एवं समर्थन के साथ महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर रही है।
अजमेर डेयरी में प्रबंध संचालक उमेशचंद व्यास का कल आखिरी कार्य दिवस रहेगा।...////...