16-May-2024 06:19 PM
9038
भदोही 16 मई (संवाददाता) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर बंगाल में वोट जिहाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) भी उत्तर प्रदेश की राजनीति को भी उसी दिशा में ले जाना चाहती है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी विनोद बिंद के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होने कहा “ पूरे उत्तर प्रदेश में भदोही के चुनाव की चर्चा हो रही है, लोग पूछ रहे हैं कि भदोही के चुनाव में टीएमसी कहां से आ गई।”
गौरतलब है कि भदोही में इंडिया गठबंधन के तहत टीएमसी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमला पति त्रिपाठी के पोते ललितेश पति त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं है और अब तो सपा ने भी मान लिया है कि इस चुनाव में उसके पास कुछ भी नहीं बचा है और उसका सफाया हो गया है। सपा के लोगों ने वह क्षेत्र छोड़ दिया है। सपा और कांग्रेस के लिए भदोही में अपनी जमानत बचाना मुश्किल हो गया है, इसलिए वे यहां राजनीतिक प्रयोग कर रहे हैं। वे बंगाल में टीएमसी की राजनीति करना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ आप जानते हैं कि टीएमसी बंगाल में किस तरह की राजनीति करती है। टीएमसी की राजनीति का मतलब है तुष्टीकरण का जहरीला तीर, इसका मतलब है राम मंदिर को अपवित्र बताना, रामनवमी समारोह पर प्रतिबंध लगाना, बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना, वोट-जिहाद, हत्या से ज्यादा कुछ नहीं। हिंदुओं का उत्पीड़न और दलितों-आदिवासियों पर अत्याचार करने वाले टीएमसी विधायक कहते हैं कि वे भाजपा कार्यकर्ताओं को गंगा में डुबो देंगे और विडंबना यह है कि सपा यूपी को भी उसी दिशा में ले जाना चाहती हैं।”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा शासनकाल में आतंकवादियों को विशेष प्रोटोकॉल मिलता था। सपा सरकार आतंकी संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) पर मेहरबान हुई और उसके सरगना को रिहा कर दिया। कुछ समय बाद यूपी में कई जगहों पर बम विस्फोट हुए, जिसमें कई लोगों की जान चली गई।
प्रधानमंत्री ने कहा “ यह बुआ (ममता बनर्जी) और बबुआ (अखिलेश यादव) का गठबंधन है।पहले वाली बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) बबुआ को पहचान गयीं और सपा छोड़ दी। अब वे बंगाल से बुआ को ले आए हैं। अच्छा होगा कि आप उनसे कई मील की दूरी बनाए रखें।”
उन्होंने कहा, “ मैं सपा के शहजादे से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि जब बुआ आपके इतने करीब हैं, तो कभी उनसे पूछा कि बंगाल में वह बिहार और यूपी के लोगों को बाहरी क्यों कहती हैं। यह एक देश है, हम सब भारतीय हैं। हम सब भारत माता की संतान हैं, फिर यूपी से बंगाल जाने वाले लोगों को टीएमसी द्वारा दुर्व्यवहार क्यों किया जा रहा है, ये सवाल बबुआ को बुआ से पूछना चाहिए।”
श्री मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति टीएमसी और सपा को जोड़ती है। ये तुष्टिकरण के ठेकेदार भारत की पहचान बदलना चाहते हैं। ये वही लोग हैं जो कोर्ट में कहते थे कि भगवान राम एक काल्पनिक व्यक्ति हैं। क्या सपा, कांग्रेस और टीएमसी के लोग मंदिर का निर्माण होने देते। आज भगवान राम का भव्य मंदिर हमारे सामने है।
सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा “ आज रामलला टेंट से निकलकर अपने भव्य मंदिर में आ गए हैं, जब रामलला टेंट में थे तो क्या आपको दर्द नहीं हुआ। आज उनकी भव्य मंदिर में प्रतिष्ठा हो गई है, लेकिन ये लोग इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।”
श्री मोदी ने कहा “ सपा नेता कहते हैं कि मंदिर हमारे लिए बेकार है। कांग्रेस के शहजादे कोर्ट के फैसले को पलटना चाहते हैं और राम मंदिर पर ताला लगाना चाहते हैं। वह रामलला को एक बार फिर तंबू में रहने के लिए मजबूर करना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें उनके इरादे में कामयाब नहीं होने देंगे। यह एकमात्र भाजपा है जो अयोध्या में भव्य मंदिर पर गर्व करती है, जिसने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के धाम का कायाकल्प किया और मां विंध्यवासिनी के धाम का निर्माण कर रही है।”
उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से यह अभियान रुकने वाला नहीं है। भाजपा ने दिन-रात मेहनत करके यूपी की पहचान बदल दी है। आज यूपी की पहचान एक्सप्रेसवे से होती है। 2017 तक यहां सात एयरपोर्ट थे, आज 17 एयरपोर्ट हैं और तीन नए बन रहे हैं। भौदही में चहुंमुखी विकास हो रहा है। पहली बार आपको गर्व महसूस होगा कि भव्य नए संसद भवन में भदोही के कालीन का इस्तेमाल किया गया है।
श्री मोदी ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना में भदोही की कालीन को शीर्ष स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा, “ सपा शासनकाल में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया हुआ करता था। हर जिले में अलग-अलग माफिया का साम्राज्य हुआ करता था। व्यापारी, हमारी बहनें, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं और युवाओं का कोई भविष्य नहीं था।”
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के बाद से यूपी में माहौल पूरी तरह से बदल गया है. अब लोगों के बजाय माफिया डरे हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले सपा और कांग्रेस जाति के नाम पर गांव, गरीब, मजदूर और किसान का वोट लूटते थे। इससे मुट्ठी भर परिवारों को फायदा हुआ, जिन्होंने बंगले और महल बनाए। उन्होंने कभी किसी गरीब के लिए घर नहीं बनाया। एक भी किसान को फायदा नहीं हुआ और पिछली सरकारों ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की।
उन्होंने कहा कि जब गरीब का बेटा प्रधान सेवक बना तभी गरीबों के लिए कदम उठाए गए। मोदी के लिए सबसे बड़ा काम गरीबों को गरीबी से बाहर निकालना है। मोदी ने कभी अपना घर नहीं बनाया। उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन उन्होंने 4 करोड़ गरीब परिवारों के लिए घर बनाए। उन्होंने 14 लोगों तक पाइप से पानी पहुंचाया। करोड़ों घर, जिससे माताओं-बहनों की पीढ़ियों से चली आ रही समस्या खत्म हो गई।
श्री मोदी ने कहा कि महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए गैस मुक्त सिलेंडर उपलब्ध कराये गये। आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। जब सोनिया गांधी की रिमोट से चलने वाली सरकार थी तो उच्चतम न्यायालय ने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन दो, लेकिन तत्कालीन पीएम ने कहा कि हम गरीबों को राशन नहीं दे सकते। सरकार इतना बोझ नहीं उठा सकती।
उन्होंने कहा, “ मैं गारंटी देता हूं कि अगले पांच साल में लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। यूपी के 2.5 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के 70,000 करोड़ रुपये मिले हैं। आप सभी मोदी के काम को जानते हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “ मैं अपने काम गिनाने नहीं आया हूं. मैं आपको गारंटी देने आया हूं कि अगले पांच साल में क्या होगा। अगले पांच साल में एक भी गरीब नहीं बचेगा. तीन करोड़ घर गरीबों के लिए बनाए जाएंगे और तीन करोड़ बहनों को 'लखपति दीदी' बनाया जाएगा और यह सब मोदी आपके वोट की ताकत से कर सकते हैं।...////...