विवादास्पद टिप्पणी के लिए नेता के खिलाफ भाजपा की कार्रवाई के बाद विरोध का कोई मतलब नहीं : नीतीश
13-Jun-2022 10:45 PM 7993
पटना 13 जुलाई (AGENCY) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि हाल ही में नए टेलीविजन चैनल पर बहस के दौरान एक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने वाली विवादास्पद टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अपनी नेता के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद किसी विरोध का कोई मतलब नहीं है। श्री कुमार ने सोमवार को यहां ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद भाजपा प्रवक्ता रहीं नुपुर शर्मा के बयान से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर कहा, “इसको लेकर भाजपा ने कार्रवाई की है। कुछ जगहों पर प्रदर्शन भी हुआ। जैसे ही उस दिन मुझे इस तरह की घटना का पता चला, मैं दूसरी चीज का रिव्यू कर रहा था लेकिन उसे छोड़कर मैंने तुरंत मुख्य सचिव सहित प्रशासन के वरीय अधिकारियों को बुलाया और कहा कि तत्काल इसे देखिये और बिहार में कहीं इस तरह की बात न हो। अगर कोई बात होती है तो इसे गंभीरता से देखें।” मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी ने कोई बयान दिया है तो उस पर कार्रवाई हो गयी। उसके बाद भी कुछ हो रहा है तो इस पर जरूर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कितना भी अच्छा कीजिए लेकिन कुछ लोग होते हैं जो जान-बूझकर झगड़ा करवाना चाहते हैं। बिहार में कोई ऐसी स्थिति नहीं है। सब ठीक है, सामान्य है। श्री कुमार ने रांची में हुई घटना से संबंधित प्रश्न के उत्तर में कहा कि अधिकारी पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। कहीं कोई घटना होती है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह सरकार का काम है। हमलोग के यहां कोई घटना होती है तो तत्काल कार्रवाई होती है। यहां के मंत्री के साथ वहं जो कुछ हुआ है, उसको लेकर यहां से सारी बात कही गयी है। यह उनका दायित्व बनता है कि वो सब कुछ देखें। किसी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना अच्छी बात नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^