02-Jun-2022 09:23 PM
3348
नयी दिल्ली, 02 जून (AGENCY) कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में कोयले का आयात 20.9 करोड़ टन रहा जो वित्त वर्ष 2020-21 में 21.5 करोड़ टन तथा वित्त वर्ष 2019-20 में 24.8 करोड़ टन था।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोयले की लगातार बढ़ती मांग के बीच इसके आयात में कमी आयी है। वित्त वर्ष 2019-20 में कोयले की मांग 95.6 करोड़ टन से बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 में 102.7 करोड़ टन रही।
कोयले के आयात में वित्त वर्ष 2009-10 से वित्त वर्ष 2013-14 के बीच संचयी वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 22.86 प्रतिशत थी। इस दर के अनुसार कोयले का आयात वर्ष 2020-21 में 70.5 करोड़ टन और वर्ष 2021-22 में 86.6 करोड़ टन होता।
मंत्रालय ने बताया कि वर्ष 2021-22 में देशभर में कोयले का उत्पादन 77.7 करोड़ टन रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 71.6 करोड़ टन था। वर्ष 2021-22 में कोयले की मांग 102.7 करोड़ टन रही जो वर्ष 2020-21 में 90.6 करोड़ टन थी।
कोयले के आयात में गिरावट मुख्य रूप से बिजली क्षेत्र द्वारा आयात में कमी के कारण है जो वर्ष 2020-21 में चार करोड़ 50 लाख टन से घटकर 2021-22 में 2 करोड़ 70 लाख टन हो गईI यह लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट है।
बिजली क्षेत्र द्वारा कोविड से पूर्व वर्ष 2019-20 में कोयले का आयात 6.90 करोड़ लाख टन था, जिसके मुकाबले गिरावट अधिक तीव्र है। आयात में गिरावट के बावजूद देश में वर्ष 2021-22 में कुल तापीय बिजली का उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 1115 अरब यूनिट हो गया जो वर्ष 2020-21 में 1032 अरब यूनिट था।...////...