विश्व में कोरोना मामलों की संख्या 20.54 करोड़ के पार
13-Aug-2021 03:11 PM 8009
वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली, 13 अगस्त (AGENCY) विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है तथा इसी क्रम में यह आंकड़ा 20.54 करोड़ के पार पहुंच गया हैं तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43.35 लाख से अधिक हो गई है। दुनिया में पिछले 28 दिनों में कोरेाना वायरस से जहां 1.65 करोड़ लोग संक्रमित हुए वहीं इस महामारी से 2.64 लाख लोग काल के ग्रास बन चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 करोड़ 54 लाख 31 हजार 038 हो गयी है जबकि 43 लाख 35 हजार 111 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.63 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,120 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख 17 हजार 826 हो गया है। इस दौरान 42 हजार 295 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 13 लाख 02 हजार 345 हो गयी है। सक्रिय मामले 2760 घटकर तीन लाख 85 हजार 227 रह गये हैं। इसी अवधि में 585 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 30 हजार 254 हो गया है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 2.02 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.66 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस रूस से आगे निकल गया है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 64.69 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.12 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64.47 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.65 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 62.08 लाख से अधिक हो गयी है और 1,31,016 मरीजों की मौत हो चुकी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^