विश्व बैंक ने की भारत के विकास पूर्वानुमान में 0.40 प्रतिशत की कटौती
10-Jun-2025 08:59 PM 8825
नयी दिल्ली 10 जून (संवाददाता) विश्व बैंक ने व्यापार तनाव और नीति अनिश्चितता के बढ़ने से वैश्विक विकास दर के इस साल 2008 की वैश्विक मंदी के बाद सबसे कम रहने की उम्मीद जताते हुये भारत सहित दुनिया की लगभग 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्थाओं के विकास पूर्वानुमान में कटौती कर दी है। चालू वित्त वर्ष में भारत के विकास पूर्वानुमान को 0.40 प्रतिशत की कटौती करते हुये 6.3 प्रतिशत कर दिया है। विश्व बैंक की नवीनतम वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर जारी उथल-पुथल के कारण सभी क्षेत्रों और आय समूहों में लगभग 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्थाओं में विकास पूर्वानुमान में कटौती की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। जनवरी के अनुमानों की तुलना में पूर्वानुमान में 0.4 प्रतिशत की कमी की गई है। इसके लिए प्रमुख व्यापार भागीदारों में कमज़ोर गतिविधि और वैश्विक व्यापार बाधाओं में वृद्धि के कारण निर्यात में कमी को जिम्मेदार बताया गया है। वित्त वर्ष 2026-27 से शुरू होने वाले अगले दो वित्तीय वर्षों में, वृद्धि दर औसतन 6.6 प्रतिशत प्रति वर्ष तक पहुँचने की उम्मीद है, जिसे आंशिक रूप से निर्यात में वृद्धि में योगदान देने वाली मज़बूत सेवा गतिविधि का समर्थन मिल सकता है। इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2026-27 में भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2027-28 में 6.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि भारत में, वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धि धीमी रही, जो आंशिक रूप से औद्योगिक उत्पादन में मंदी को दर्शाती है। हालाँकि, निर्माण और सेवा गतिविधि में वृद्धि स्थिर रही और ग्रामीण क्षेत्रों में लचीली माँग के समर्थन से कृषि उत्पादन गंभीर सूखे की स्थिति से उबर गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया क्षेत्र में जोखिमों में प्रमुख व्यापारिक साझेदारों की ओर से व्यापार बाधाओं में संभावित वृद्धि और वैश्विक व्यापार नीति अनिश्चितता में वृद्धि शामिल है। अपेक्षा से अधिक वैश्विक मुद्रास्फीति और जोखिम उठाने की क्षमता में कमी के कारण वैश्विक वित्तीय स्थितियाँ सख्त हो सकती हैं, जिससे क्षेत्र में मुद्राएँ कमज़ोर हो सकती हैं और पूंजी प्रवाह प्रभावकम हो सकता है। अन्य नकारात्मक जोखिमों में क्षेत्र में हिंसा और सामाजिक अशांति की संभावना, साथ ही अधिक लगातार और गंभीर प्राकृतिक आपदाएँ शामिल हैं। विश्व बैंक ने वैश्विक वृद्धि 2025 में धीमी होकर 2.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है, जो वर्ष की शुरुआत में अपेक्षित दर से लगभग आधा प्रतिशत कम है। वैश्विक मंदी की उम्मीद नहीं है। फिर भी यदि अगले दो वर्षों के पूर्वानुमान सच साबित होते हैं, तो 2020 के पहले सात वर्षों में औसत वैश्विक वृद्धि 1960 के दशक के बाद से किसी भी दशक की सबसे धीमी होगी। विश्व बैंक समूह के मुख्य अर्थशास्त्री और विकास अर्थशास्त्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदरमीत गिल ने रिपोर्ट पर कहा, “एशिया के बाहर, विकासशील दुनिया एक विकास-मुक्त क्षेत्र बन रही है। विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि तीन दशकों से कम हो रही है। 2000 के दशक में सालाना 6 प्रतिशत से 2010 के दशक में 5 प्रतिशत तक और 2020 के दशक में 4 प्रतिशत से भी कम। यह वैश्विक व्यापार में वृद्धि के प्रक्षेपवक्र को दर्शाता है, जो 2000 के दशक में औसतन 5 प्रतिशत से गिरकर 2010 के दशक में लगभग 4.5 प्रतिशत हो गया था और 2020 के दशक में 3 प्रतिशत से भी कम। निवेश की वृद्धि भी धीमी हुई है, लेकिन ऋण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस वर्ष सभी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में से लगभग 60 प्रतिशत में वृद्धि धीमी होने की उम्मीद है, जो 2025 में औसतन 3.8 प्रतिशत होगी, जो 2026 और 2027 में औसतन 3.9 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। यह 2010 के औसत से एक प्रतिशत से भी कम है। कम आय वाले देशों में इस वर्ष 5.3 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। टैरिफ में वृद्धि और तंग श्रम बाजार भी वैश्विक मुद्रास्फीति पर ऊपर की ओर दबाव डाल रहे हैं, जो 2025 में 2.9 प्रतिशत के अनुमानित औसत पर, पूर्व-महामारी के स्तर से ऊपर बनी हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^