विश्नोई समाज का पेड़ों एवं वन्यजीवों के प्रति अनूठा जज्बा सबके लिए प्रेरणा-भजनलाल
27-Aug-2025 10:18 PM 4728
जयपुर, 27 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विश्नोई समाज का पेड़ों एवं वन्यजीवों के प्रति अनूठा जज्बा सबके लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा है कि पेड़ों की रक्षा के लिए अमृता देवी सहित 363 लोगों ने बलिदान दिया था जो विश्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसा त्याग कहीं और देखने को नहीं मिलता हैं। श्री शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेजड़ी सिर्फ वृ़क्ष नहीं बल्कि औषधि भी है और कैर एवं सांगरी राजस्थान की पहचान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियालो राजस्थान के तहत पांच वर्ष में 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य तय किया है। पिछले वर्ष 7.5 करोड़ एवं इस वर्ष लगभग 11 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। साथ ही वन मित्र भी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य सरकार ने नीतिगत निर्णय लिए हैं तथा आवश्यकता होने पर नियमों में उचित प्रावधान भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्नोई समाज ने पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण में सदैव आगे रहते हुए अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। हर समाज, हर वर्ग विश्नोई समाज से पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा लेता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी विकास के साथ प्रकृति के संरक्षण में विभिन्न अभियानों के माध्यम से जनभागीदारी को बढ़ावा दे रही है। श्री शर्मा ने कहा कि हजारों वर्षों से हमारी संस्कृति में वृक्ष, पहाड़ और नदियों की पूजा की जाती है। सभी आमजन के लिए पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे प्रकृति का संतुलन भी बना रहे। मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित इस संवाद में विश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में पौधारोपण के लिए जापानी मियावाकी वृक्षारोपण तकनीक अपनाने एवं विकास परियोजनाओं में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए विशेष प्रावधान करने के संबंध में सुझाव पत्र दिए। विश्नोई समाज के प्रबुद्धजन एवं साधु-संतों ने प्रदेश में चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के लिए श्री शर्मा का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री कृष्ण कुमार के के विश्नोई, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, स्वामी भागीरथ दास शास्त्री सहित विश्नोई समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^