विपक्ष परिवारवाद को बचाने के लिए मोदी को चाहते है हटाना-नड्डा
02-Sep-2023 09:43 PM 2891
सवाईमाधोपुर 02 सिंतबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) के नेताओं पर परिवारवाद को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसलिए हटाना चाहते है कि मोदी के रहते परिवारवाद नहीं हो सकता। श्री नड्डा शनिवार को राजस्थान के सवाईमाधोपुर में प्रदेश भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा “कल ये लोग मुंबई में एकत्रित होकर मोदी हटाओ की बात कह रहे थे। हम कहते कि मोदी को आगे बढ़ाओं और देश को आगे ले जाओ।” उन्होंने कहा कि ये लोग मोदी को इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि इन्हें परिवार को बचाना हैं, मोदी के रहते परिवारवाद नहीं हो सकता।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^