02-Aug-2024 09:30 PM
6536
नयी दिल्ली, 02 अगस्त (संवाददाता) देश में विमानों के रखरखाव, मरम्मत और निरीक्षण-परीक्षण ( एमआरओ ) उद्योग में स्वत:स्वीकृत और विमानन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस क्षेत्र के लिए आयातित सामग्री पर पांच प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर लागू करने की घोषणा की है।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा है,“ सरकार ने घोषणा की है कि विमानों के पुर्जों, कंपोनेंट, जांच उपकरणों, औजारों और टूल-किट के आयात पर कुछ शर्तों के साथ पांच प्रतिशत की एकसमान दर से आईजीएसटी लागू होगा , चाहे उनका एचएसएन वर्गीकरण (कर के लिए वस्तुओं के संगतिपूर्ण वर्गीकरण की प्रणाली में वर्गीकरण ) कुछ भी हो।...////...