‘विक्रम वेधा’ ने पहले वीकेंड पर कमाए 65 करोड़
03-Oct-2022 08:32 PM 4303
नयी दिल्ली, 03 अक्टूबर (संवाददाता) देश भर में शानदार एडवांस बुकिंग और टिकटों की शानदार बिक्री के बाद बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का क्रेज लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।इतने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘विक्रम वेधा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसने अपने असाधारण कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर सही मायने में कब्जा कर लिया है। फिल्म की ग्रोथ को देखते हुए इसने पहले हफ्ते के अंत में दुनिया भर में 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो हर दिन लगातार बढ़ रहा है।फिल्म देश भर में अपने पहले दिन से लगातार वृद्धि दर्ज कर रही है, जो जोधपुर, इंदौर, मुंबई, नवी मुंबई और बेंगलुरु के कई शहरों में लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है। फिल्म की इतनी जबरदस्त ग्रोथ देखने के बाद यह देखना रोमांचक होगा कि आने वाले हफ्ते में फिल्म अपनी सफलता के और उदाहरण कैसे पेश करेगी।‘विक्रम वेधा’ गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स और जियो स्टूडियोज और एक वाईनॉट स्टूडियो प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और एस शशिकांत और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^