विकासशील देश बंगलादेश के विकास मॉडल का अनुसरण करे: विश्व बैंक
11-Aug-2023 01:43 PM 8531
ढाका, 11 अगस्त (संवाददाता) विश्व बैंक ने कहा कि विकासशील देश बंगलादेश के विकास मॉडल का अनुसरण कर सकते हैं। विश्व बैंक कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनके आधिकारिक गणभवन निवास पर शिष्टाचार मुलाकात के दौरान यह बात कही। प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव इहसानुल करीम ने बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में श्री अय्यर के हवाले से कहा, “ प्रधानमंत्री शेख हसीना के विवेकपूर्ण नेतृत्व में बंगलादेश में विशिष्ट योजनाओं के साथ विकास में अभूतपूर्व परिवर्तन आया। अन्य विकासशील देश बंगलादेश के विकास मॉडल का अनुसरण कर सकते हैं।” श्री करीम के अनुसार, बैठक के दौरान विश्व बैंक के अधिकारी को प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के उत्थान कार्यक्रमों से अवगत कराया। सुश्री शेख हसीना ने कहा कि बंगलादेश में भारी विकास हुआ क्योंकि उनकी सरकार और पार्टी (अवामी लीग) ने विशिष्ट योजनाएं बनाने के बाद सब कुछ किया। उन्होंने कहा,“ हमारा मुख्य लक्ष्य गरीबी दूर करना है। हम हर व्यक्ति के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करना चाहते हैं।” विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक ने बंगलादेश को उन्नति के अगले चरण में उसके बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनका संगठन रोहिंग्याओं के पुनर्वास के लिए पहले ही 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर प्रदान कर चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रोहिंग्याओं को अपनी मातृभूमि म्यांमार लौटना होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^