विकास की निरंतरता रखने भाजपा को फिर से दें आशीर्वाद: तोमर
13-Nov-2023 11:36 PM 6557
मुरैना, 13 नवंबर (संवाददाता) केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश और मुरैना में जो विकास हुआ है वह भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के आने के बाद ही हुआ है, इसलिए विकास की निरंतरता जारी रखने के लिए भाजपा को फिर से आशीर्वाद दें। श्री तोमर ने यह बात आज जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं और रथसभाओं के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही। श्री तोमर ने आज पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन ने मुरैना जिले के अमिल्हेडा, रूथावली, विण्डवा, विजयगढ़, महुआ, गाड़िया, नगरा मोड़, रजौधा, कोथर, पोरसा, ग्राम जाटई और ग्राम सेंथरा अहीर में मतदाताओं को रथ सभा के माध्यम से संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^