विधानसभा ने 4144 करोड़ रूपए की तृतीय अनुपूरक मांगों की दी मंजूरी
02-Mar-2023 06:08 PM 2020
रायपुर, 02 मार्च(संवाददाता)छत्तीसगढ़ विधानसभा ने आज चालू वित्त वर्ष की 4144 करोड़ रूपए की तृतीय अनुपूरक मांगों की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के बजट का आकार बढ़कर एक लाख 15 हजार 385 करोड़  रूपए हो गया हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपूरक पर हुई चर्चा का मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों के भारी शोर और नारेबाजी के बीच जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की आवाज को कोई रोक नही सकता है।उन्होने प्रवर्तन निदेशालय(ईडी)और अन्य केन्द्रीय एजेन्सियों की राज्य में छापे की कार्यवाही के लिए भाजपा और मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह इससे डराने के मकसद में कामयाब नही होंगे। उन्होने कहा कि 15 वर्षों तक सत्ता में रहते हुए भाजपा ने बस्तर के आदिवासियों के साथ अन्याय किया और उनकी जमीनों को उद्योग के लिए लिया लेकिन उस पर उद्योग नही लगे।उन्होने महादेव एप के जिक्र करते हुए कहा कि इस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। श्री बघेल ने तृतीय अनुपूरक में किए प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग 24 लाख ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। इन लक्ष्य की पूर्ति हेतु निर्माणाधीन कार्यों के लिये 900 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार कृषक जीवन ज्योति योजना में राज्य में 05 हॉर्सपॉवर तक के कृषि पंपों के लिये निःशुल्क विद्युत प्रदाय की सुविधा दी जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने मछली पालन हेतु भी कृषि के समान विद्युत दर की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मछली पालकों को भी कृषि पंपों के समान निःशुल्क विद्युत सुविधा का लाभ देने के लिये कृषक जीवन ज्योति योजना हेतु तृतीय अनुपूरक में 341 करोड़ की राशि का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। उन्होने कहा कि धान मिलिंग का कार्य समय सीमा में पूरा करने हेतु कस्टम मिलिंग की दरों में वृद्धि की गई है। उक्त राशि राज्य सहकारी विपणन संघ को प्रतिपूर्ति करने हेतु 700 करोड़ रूपए, इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों के लिये 321 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के लिये 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिला चिकित्सालयों में दवाईयां तथा अन्य सामग्री की आपूर्ति के लिये 210 करोड़ रूपए और चंदूलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग के अधिग्रहण के लिए 150 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।इस राशि से महाविद्यालय के भवन एवं चिकित्सा उपकरणों की राशि की प्रतिपूर्ति की जायेगी। श्री बघेल ने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिये 116 करोड़ का प्रावधान किया गया है। चालू वित्त वर्ष के दौरान 42 लाख 10 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के तहत विद्युत देयकों पर 01 हजार 115 करोड़ रूपये की राहत प्रदाय किया जाना है। इसके लिए 19 करोड़ 14 लाख का प्रावधान किया गया है। उन्होने बताया कि तृतीय अनुपूरक बजट में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई, आवास, भूजल संरक्षण, आजीविका, औद्योगिक प्रशिक्षण, कस्टम मिलिंग सहित विभिन्न मदों में अतिरिक्त राशि के प्रावधान रखे गए हैं। इस राशि को मिलाकर अब वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुख्य बजट का आकार 1 लाख 15 हजार 385 करोड़ रूपए हो गया है। तृतीय अनुपूरक बजट में राजस्व व्यय हेतु 02 हजार 575 करोड़ रूपए और पूंजीगत व्यय हेतु 01 हजार 569 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^