27-Jun-2022 11:43 PM
1688
नयी दिल्ली 27 जून (AGENCY) विपक्षी कांग्रेस व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर की दिल्ली पुलिस की ओर से की गयी गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की गयी है और उन्हें अविलंब रिहा करने की मांग की है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने जुबैर की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत, कट्टरता और झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है।
श्री गांधी ने ट्विट कर कहा,“सत्य की एक आवाज को गिरफ्तार करने से केवल एक हजार और पैदा होंगे। अत्याचार पर सत्य की हमेशा विजय होती है। # डरो मत।”
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा,“जुबैर को अविलंब रिहा करें। गलत सूचना की नकली नफरत मशीन को उजागर करने वाली किसी भी चीज़ से मोदी सरकार असुरक्षित और धमकाती है।”
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जुबैर की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें बिना किसी नोटिस के और किसी अज्ञात प्राथमिकी में गिरफ्तार किया गया है जो नियत प्रक्रिया का पूर्ण उल्लंघन है।
उन्होंने कहा,“दिल्ली पुलिस मुस्लिम विरोधी नरसंहार के नारों के बारे में कुछ नहीं करता है, लेकिन अभद्र भाषा की रिपोर्टिंग और गलत सूचना का मुकाबला करने के ‘अपराध’ के खिलाफ तेजी से कार्य करता है।”
कांग्रेस नेता शशि थरूर व जयराम रमेश ने भी जुबैर की गिरफ्तारी को सच्चाई पर हमला करार देते हुए उनकी अविलंब रिहाई की मांग की है।...////...