वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 97 रनों से हराया
26-May-2025 06:28 PM 6618
डबलिन, 26 मई (संवाददाता) केसी कार्टी (170) की शानदार शतकीय, कप्तान शे होप (75) और जस्टिन ग्रीव्स (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद जेडेन सील्स (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीसरे एकदिवसीय वर्षा बाधित मुकाबले में डकवर्थ-लुईस स्टर्न पद्धति (डीएलएस पद्धति) से आयरलैंड को 97 रनों से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। केसी कार्टी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तथा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया। रविवार रात खेले गये मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने दोनो सलामी बल्लेबाजों के विकेट 31 के स्कोर पर गवां दिये। ब्रैंडन किंग (एक) और एविन लुइस (14) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद केसी कार्टी और कप्तान साई होप ने ना केवल पारी को संभाला तेजी के साथ रन भी बटोरे। केसी कार्टी और साई होप ने तीसरे विकेट के लिए 147 गेंदों पर 137 रन की साझेदारी हुई। केसी कार्टी ने 142 गेंदों में (170), कार्टी का यह लगातार दूसरा शतक है। कप्तान साई होप ने 75 गेंदों में (75) और जस्टिन ग्रीव्स ने 23 गेंदों में (50) की शानदार पारी खेली। जांगो ने 36 गेंदों का सामना कर 22 रन बनाए। उसके बाद कार्टी ने पांचवें विकेट के लिए जस्टिन ग्रीव्स के साथ 40 गेंदों पर 97 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत आखिरी आठ ओवरों में 132 रन जोड़े और वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^