23-Dec-2021 10:29 PM
4588
कराकास, 23 दिसंबर (वार्ता/स्पूतनिक) वेनेजुएला की राजधानी कराकास में कोरोना वायरस (काेविड-19) के नए स्वरूप ओमिक्रॉन सात मामले सामने आए हैं। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति मादुरो ने बुधवार देर रात कहा, “देश में ओमिक्रॉन के दस्तक दे दी है और सात मामलों की पुष्टि हुई है और यह बहुत तेजी से फैल रहा है।”
ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज पनामा, स्पेन और डोमिनिकन गणराज्य से यहां में आए है।
राष्ट्रपति ने कहा कि टीकाकरण ही ओमिक्रॉन संक्रमण से बचाव का सबसे सुरक्षित तरीका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 26 नवंबर को एक आपातकालीन बैठक के दौरान नए कोविड -19 तनाव को ‘चिंता का एक प्रकार’ के रूप में नामित किया और इसे ओमिक्रॉन के नाम से जाना जाता है। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का सबसे पहला मामला सामने आया था और फिर विश्व के अधिकांश देशों में यह वैरिएंट फैल चुका है।
अधिकांश देशों ने अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के लिए सीमाओं पर प्रतिबंध लगाया।...////...