वीवीआईपी कल्चर के सबसे बड़े प्रतीक हैं केजरीवाल: भाजपा
08-Nov-2024 11:17 PM 2381
नयी दिल्ली 08 नवंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एव्ं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया है और उन्हें वीवीआईपी कल्चर के सबसे बड़ा प्रतीक बताते हुए देश की आम जनता को देखा देने का आरोप लगाया है। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ जमानत पर बाहर आए कट्टर बेईमान केजरीवाल ने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों के लिए 12 गज, 18 गज, और 25 गज के छोटे-छोटे स्थानों की व्यवस्था की, लेकिन खुद वो ‘शीशमहल’ में रह रहे थे। जो केजरीवाल यह कहते हुए नहीं थकते थे कि उन्हें बड़े बंगले की जरूरत नहीं है, जिन्होंने अपने शपथ पत्र में अपने बच्चों की कसम खाई थी कि उन्हें बड़ा बंगला नहीं चाहिए, वो 21,000 वर्ग फुट के ‘शीशमहल’ में रहते हैं।” श्री भाटिया ने कहा कि श्री केजरीवाल ने 27 अक्टूबर 2013 को एक ट्वीट किया था, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की आलोचना करते हुए कहा था, “दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर में 10 एसी लगे हुए हैं और उनके बाथरूम में भी एसी है, जिसका बिल जनता के पैसे से भरा जा रहा है। यह सोच कर मेरा तो कलेजा कांप उठता है कि जब दिल्ली की 40 प्रतिशत आबादी झुग्गियों में रहती है, तो कैसे कोई मुख्यमंत्री ऐसे ऐशो आराम में रह सकता है।” भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि श्री केजरीवाल ने जिस राजनैतिक विचारधारा के साथ उन्होंने सत्ता में कदम रखा था, उसी विचारधारा को उन्होंने दफना दिया है। वीवीआईपी संस्कृति का यदि सबसे बड़ा प्रतीक कोई है, तो वो श्री केजरीवाल खुद हैं। श्री भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “कुछ लोग संविधान की बातें तो करते हैं, लेकिन वो संविधान के मूल मंत्रों से बहुत दूर हो गए हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संविधान की शपथ ली है, लेकिन वो हाथ में जो भारत का संविधान दिखाते हैं, उसे जब खोला जाता है, तो वो कोरा कागज होता है।” उन्होंने कहा कि संविधान की मूल भावना का हनन और 140 करोड़ भारतीयों का अपमान यदि किसी ने किया है तो ‘लाल किताब’ वाले श्री गांधी ने किया है। उन्होंने कहा, “श्री गांधी ने देश के संविधान को नष्ट करने का जो संकल्प लिया है, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कभी पूरा नहीं होने देंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^