वर्ष 2035 तक रेल से ज्यादा यात्री विमानों से करेंगे सफर : सिंधिया
01-Sep-2023 04:06 PM 9508
ग्वालियर, 01 सितंबर (संवाददाता) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि जिस वार्षिक वृद्धि दर से भारत में नागर विमानन क्षेत्र बढ़ रहा है, कुछ सालों में भारतीय रेलवे के फर्स्ट और सेकंड एसी की तुलना में विमानों से ज़्यादा यात्री सफर करेंगे। श्री सिंधिया यहां बी 20 इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ऐयरोस्पेस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री सिंधिया ने कहा कि आज जिस वार्षिक वृद्धि दर से भारत में नागर विमानन क्षेत्र बढ़ रहा है, वर्ष 2030-2035 तक भारतीय रेल के फर्स्ट एसी और सेकंड एसी की तुलना में विमानों से ज़्यादा यात्री, सफर करेंगे। उन्होंने ग्वालियर हवाईअड्डे के संदर्भ में कहा कि ग्वालियर हवाईअड्डे के आगामी टर्मिनल भवन की आधारशिला अक्टूबर 2022 में रखी गई थी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि ये टर्मिनल भवन 2023 के अंत तक, 15 महीने की अवधि में तैयार होकर भारत के इतिहास में सबसे कम समय में बनने वाले टर्मिनल भवन के रूप में स्थापित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^