24-Jun-2023 03:17 PM
1764
मुंबई, 24 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म रेड 2 की शूटिंग वर्ष 2024 में शुरू हो सकती है।
अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि अजय देवगन सिंघम अगेन की शूटिंग खत्म करते ही ‘रेड 2 ’ की शूटिंग में लग जाएंगे। अजय और उनके दोस्त, फिल्मकार कुमार मंगत का मानना है कि दृश्यम की तरह, रेड ने भी न केवल थिएटर में बल्कि डिजिटल और टीवी पर भारी संख्या में दर्शक जुटाए । इसलिए अजय और कुमार मंगत ने निर्देशक राजकुमार गुप्ता को रेड 2 को बनाने के लिए कहा। तीनों मिलकर रेड 2 की तैयारी में जुट गए । वर्तमान में रेड 2 की स्क्रिप्ट के लिए कई वास्तविक जीवन की घटनाओं पर शोध किया जा रहा है। रेड 2 के लिए राजकुमार गुप्ता कुछ ऐसा ढूंढने में कामयाब रहे हैं जो पहले भाग से भी बड़ा और अधिक रोमांचक है।
‘रेड 2’ की शूटिंग 2024 की गर्मियों तक शुरू होने की उम्मीद है।अजय देवगन और कुमार मंगत ने ब्लैक मैजिक, रेड 2 और दृश्यम 3 के साथ जियो सिनेमाज के साथ तीन-फिल्म डिजिटल डील साइन की है।...////...