वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए समावेशी योजना तैयार करें वन विभाग: धामी
09-May-2024 11:37 PM 6654
हल्द्वानी/काशीपुर/नैनीताल, 09 मई (संवाददाता) कुमाऊं के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में पेयजल और वनाग्नि की घटनाओं की और कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग एक समावेशी प्लान तैयार करे। श्री धामी ने कहा कि जिससे हर साल लगने वाली आग को कम से कम किया जा सके। इसके लिए देश और दुनिया के विकसित मॉडल का अध्ययन करे और उसी के हिसाब से एक समावेशी प्लान तैयार करें। हल्द्वानी के वन प्रशिक्षण अकादमी (एफटीए) में वन, पेयजल और विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने उच्च अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण के निर्देश दिये और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कहा। उन्होंने वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और ब्रिटिश काल की फायर लाइन सिस्टम को अस्तित्व में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के कार्मिकों को ग्रामीणों के साथ भी बेहतर तालमेल बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य से ही ऐसी आपदाओं से निपटा जा सकता है। इससे ग्रामीण अपने जंगल के प्रति भी जुड़ाव महसूस करेंगे। उन्होंने समय-समय पर पेड़ों की छंटाई की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग अपने निचले ढांचे को सुदृढ़ करें जिससे बेहतर तरीके से कार्यों को क्रियान्वित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माणदायी एजेंसियों को भी निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की आपूर्ति सुचारू रखने के साथ ही पेयजल बाधित होने पर अतिरिक्त टैंकर लगाकर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। सरकारी दफ्तरों में सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इससे पहले श्री धामी ने काशीपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में ऊधम सिंह नगर जिले की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कहीं भी पेयजल संकट न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी सक्रियता से कार्य करें। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें और पेयजल समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइनों की लीकेज दुरुस्त करने के साथ ही निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का तेजी से निर्माण करें। उन्होंने गर्मी के मौसम में शहरों में जन साधारण के लिए शीतल पेयजल हेतु प्याऊ व वॉटर कूलर लगाने को भी कही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^