वकील की हत्या मामले में इमरान को समन
20-Jul-2023 08:08 PM 5975
इस्लामाबाद 20 जुलाई (संवाददाता) पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने क्वेटा में वरिष्ठ वकील अब्दुल रज्जाक शार की हत्या से संबंधित मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गुरुवार को समन जारी किया। ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार कई मामलों में फंसे श्री खान ने जून में क्वेटा में शार की शूटिंग से संबंधित मामले में अपने नामांकन के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था। वकील शार की गत छह जून को बलूचिस्तान हाईकोर्ट जाते समय तीन मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके पुत्र सिराज अहमद की शिकायत पर श्री खान और अन्य के खिलाफ क्वेटा में हत्या, आतंकवाद विरोधी अधिनियम (एटीए) और अन्य प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। न्यायमूर्ति याह्या अफरीदी, न्यायमूर्ति मजहर अली अकबर नकवी और न्यायमूर्ति मुसरत हिलाली की तीन सदस्यीय पीठ ने श्री खान की याचिका पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति अफरीदी ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि याचिकाकर्ता को राहत पाने के लिए अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करना होगा। उन्होंने श्री खान के वकील लतीफ खोसा से कहा कि वह पीटीआई प्रमुख को निजी हैसियत से अदालत में पेश होने के लिए कहें। न्यायमूर्ति मजहर अली अकबर नकवी ने पूछा कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री आज पेश हो सकते हैं। इस पर वकील ने बताया कि श्री खान एक घंटे में सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^