23-Feb-2023 07:55 PM
1765
लखनऊ 23 फरवरी, (संवाददाता) युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करते हुये उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता में गुरुवार को कहा युवाओं का देश भारत आज के दौर में वैश्विक अपेक्षाओं का केंद्र बन चुका है।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये श्रीमती पटेल ने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, विद्यार्थी इससे समझकर स्वयं को निरंतर अपडेट भी करते रहें। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। आज के दौर में वैश्विक अपेक्षाओं का केंद्र भी है। प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं की क्षमता संवर्धन द्वारा विश्व स्तर पर नेतृत्व दे सकने की क्षमता विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें स्टार्टअप, स्वरोजगार, स्पेस की गतिविधियां और नवीन तकनीकी विकास जैसे तमाम क्षेत्रों में अपर संभावनाएं शामिल हैं।...////...