वायुसेना, अजमल सुपर सिक्स में
20-Mar-2023 07:44 PM 6419
नयी दिल्ली, 20 मार्च (संवाददाता) अजमल एफसी ने सोमवार को फुटबाल दिल्ली ए-डिवीजन लीग के रोमांचक मुकाबले में विक्ट्री एफसी को 5-4 से हराकर सुपर सिक्स में स्थान पक्का किया। अंबेडकर स्टेडियम पर हुए ग्रुप-ए मुकाबले में विजेता टीम के लिये सुमित घोष और लुंगदौबा ने दो-दो गोल जमाये। एक गोल प्रोरंजित ने किया। पराजित विक्ट्री के गोल सुमित दास (2), होरिया और तपन ने किये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^