13-Nov-2024 07:22 PM
1377
वायनाड, 13 नवंबर (संवाददाता) केरल के वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में बुधवार शाम पांच बजे तक 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ है।
आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं। इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय रिपोर्ट सामने नहीं और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में रायबरेली को बरकरार रखा और वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद वायनाड संसदीय सीट रिक्त पड़ी थी। श्री गांधी के फैसले के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था।
गौरतलब है कि मई 2024 के लोकसभा चुनाव में श्री गांधी ने रायबरेली और वायनाड लोकसभा दोनों सीटों पर विजय हासिल की थी। श्री गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (राहुल गांधी की बहन) को वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर उतारा गया है।
इस उपचुनाव में श्रीमती वाड्रा का मुकाबला 16 उम्मीदवारों से है, जिनमें लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी और नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की नव्या हरिदास से उनकी कड़ी टक्कर देखी जा रही है।
इस बीच सुबह कुछ बूथों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में खराबी के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित हुआ, लेकिन अधिकारियों ने बिना समय जाया किये स्थिति को संभाल लिया और मतदान फिर से शुरू हो गया।
श्रीमती वाड़ा ने एक मतदान केंद्र का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे अपना फर्ज निभाने का मौका देंगे।...////...