उत्तरांचल ने यंग बंगाल को रौंदा
15-Apr-2023 08:50 PM 8720
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (संवाददाता) उत्तरांचल हीरोज़ ने फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन लीग में शनिवार को यंग बंगाल एसोसिएशन को 5-1 से परास्त कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दिन के अन्य मुकाबलों में ग्लोरियस एफसी ने गोल्डन स्टार्स को 3-2 से, ईव्स एफसी ने हंस क्लब को 1-0 से और यूनियन क्लब ने स्टेट बैंक को 1-0 से परास्त किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^