उत्तराखंड में कांग्रेस झूठे आरोपों की राजनीति कर रही : जोशी
08-Feb-2022 11:48 PM 3830
देहरादून, 08 फरवरी(AGENCY) उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सुरेश जोशी मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस मुद्दाविहीन और झूठे आरोपों की राजनीति कर रही है। श्री जोशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत की 3200 नौकरियाँ दिखाने की चुनौती का जबाब देते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रथम चरण की 17 हज़ार से अधिक नियुक्तियों की जानकारी साझा की। श्री जोशी ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दों पर जनता के मध्य आशीर्वाद मांगने जा रही है, लेकिन देवभूमि में तुष्टीकरण के छिपे कांग्रेसी एजेंडे को किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा पत्र सम्बन्धी सवाल का जबाब देते हुए कहा कि भाजपा वादे पूरे करने वाली पार्टी है, इसलिए जन सुझावों पर आधारित व्यवहारिक वादों के साथ भाजपा का दृष्टि पत्र कल बुधवार जनता के सम्मुख आ जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता ने चुनौती देते हुए कहा कि अभी भी चुनाव में चार दिन बचे हैं, इसलिए बेहतर है कांग्रेस अपनी डबल इंजन की सरकार के कोई भी चार काम लेकर आए और हम अपनी डबल इंजन की सरकार के दर्जनो काम लेकर जनता के सामने मीडिया की उपस्थिती में बहस के लिए तैयार हैं। अन्यथा कांग्रेस को अपने सभी झूठे आरोपों पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए तथा श्री हरीश रावत जी को अपने वादे अनुसार तुरंत राजनीति से सन्यास लेना चाहिए। पत्रकारों द्धारा घोषणापत्र को लेकर पूछे सवालों का जबाब देते हुए श्री जोशी ने कहा कि भाजपा जनता के सुझावों पर आधारित दृष्टि पत्र लेकर आ रही है, जो पार्टी का संकल्प पत्र होगा, शिला पत्र होगा | भाजपा घोषणापत्र में किए वादे करने के प्रति प्रतिबद्ध पार्टी है लिहाजा जनता के सुझावों पर गंभीरता से विचार के साथ इसे कल प्रस्तुत किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^