‘उफ्फ ये लव है मुश्किल में निभाया किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण : शब्बीर अहलूवालिया
01-Jun-2025 01:49 PM 4361
मुंबई, 01 जून (संवाददाता) जानेमाने अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया का कहना है कि सोनी सब के शो ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल में युगा सिन्हा का किरदार निभाना उनके लिये बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है।सोनी सब नई रोमांटिक-कॉमेडी पारिवारिक ड्रामा ‘उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। इस शो में शब्बीर आहलूवालिया पारंपरिक ‘आदर्श’ भूमिकाओं से हटकर प्रतिष्ठित वकील युग सिन्हा के किरदार में नज़र आएंगे।युग सिन्हा की भूमिका निभा रहे, शब्बीर अहलूवालिया ने संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ से विशेष बातचीत में कहा, “मैं टेलीविज़न पर वापसी करके बेहद उत्साहित हूं, खासकर ऐसे किरदार के साथ जो मेरी अब तक निभाई गई किसी भी भूमिका से बिल्कुल अलग है। युग सिन्हा का किरदार निभाना मेरे लिये बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है।मैं हर शो और फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं। मैं एक कलाकार हूं और हर तरह के किरदार निभाने की ख्वाहिश रखता हूं ।मुझे लगता है एक कलाकार होने के नाते मुझे हर तरह की भूमिका निभानी चाहिये। वैसे मेरे परिवार के कई सदस्य वकील हैं और मैंने उन्हें काम करते हुये देखा है। युग सिन्हा का किरदार निभाना मेरे लिये बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है।यह शो आम प्रेम कहानियों से अलग है, और यही बात मुझे इससे जोड़ती है।शब्बीर अहलूवालिया ने कहा, युग सिन्हा जैसे किरदार टीवी पर कम मिलते हैं।इस शो में हर किरदार अलग है। यह सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है। यह दो बिल्कुल विपरीत सोच वाले लोगों की टकराहट है। एक को प्यार पर विश्वास है, दूसरा प्यार से टूट चुका है। युग को लगता है कि प्यार से कुछ नहीं मिलता, सिर्फ दर्द. इसलिए मुझे यह किरदार बहुत चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प लगा।सालों तक ‘परफेक्ट हसबैंड' या रोमांटिक हीरो की भूमिकाएं निभाने के बाद, मैंने जानबूझकर ऐसा किरदार चुना है जो कई पहलू और अनूठापन लिए हुए है। ‘उफ़्फ़ ये लव है मुश्किल’ एक ताज़गीभरी रोम-कॉम है जो पारंपरिक मेलोड्रामा से हटकर है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा निभाया किरदार और शो बहुत पसंद आने वाला है।शब्बीर ने कहा, आदर्श पति के किरदारों से अलग इस भूमिका के बारे में जो बात मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आई, वह यह है कि यह मुझे उन ‘आदर्श’ या आदर्श पति के किरदारों से अलग करती है, जिनसे मैं अक्सर जुड़ा रहा हूँ! मुझे हमेशा ऐसी प्रेम कहानियाँ देखने में मज़ा आता है, जो विपरीत दुनियाओं और टकराते व्यक्तित्वों के ज़रिए जीवंत होती हैं, और मैं इस शो में स्क्रीन पर उस तरह की शानदार केमिस्ट्री बनाने के लिए वाकई उत्सुक हूं।शब्बीर अहलूवालिया ने ‘उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल’ में आशी सिंह के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि आशी बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री है और उन्होंने शो में बेहतरीन काम किया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी केमेस्ट्री पसंद आने वाली है।सोनी सब पर शो उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल 09 जून से हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^