01-Jul-2025 09:57 PM
7341
नयी दिल्ली, 01 जुलाई (संवाददाता) दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए जख्मी या शहीद दिल्ली पुलिस कर्मियों को मंगलवार को 'आहत वीर सम्मान पत्र-2025' से सम्मानित किया।
श्री सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के चौथे कमिश्नरेट दिवस समारोह में उन पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए 'आहत वीर सम्मान पत्र' प्रदान किया, जिन्होंने सेवा के दौरान कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए जख्मी हुए या शहादत दी।
'आहत वीर सम्मान पत्र-2025' दिवंगत चार पुलिस कर्मियों - एएसआई सतबीर सिंह, कांस्टेबल हेमंत यादव, विक्टर एन. और निखिल यादव को दिया गया। सेवा के दौरान घायल होने पर 'आहत वीर सम्मान पत्र-2025' प्राप्त करने वाल पुलिस कर्मियों में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी, एसआई अशोक कुमार, एएसआई दीपक कुमार तिवारी और कांस्टेबल मणिकांत सिंह की टीम शामिल है।
मुख्य अतिथि ने 'स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन' श्रेणी के लिए पुरस्कार दिया। ग्रेटर कैलाश थाने को प्रथम स्थान के लिए चुना गया, एसएचओ इंस्पेक्टर भानु प्रताप ने प्रथम स्थान की ट्रॉफी प्राप्त की। एक अन्य श्रेणी यानी ‘दिल्ली पुलिस की सर्वश्रेष्ठ आवासीय कॉलोनी’ में भी पुरस्कार वितरित किए गए। एसआई ओमबीर त्यागी को पुलिस कॉलोनी न्यायिक अभिरक्षा वाहिनी, विकासपुरी (बड़ी कॉलोनी श्रेणी) के लिए मुख्य अतिथि से ट्रॉफी मिली, हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह गिल को पुलिस कॉलोनी रोहिणी सेक्टर-11 (मध्यम कॉलोनी श्रेणी) के लिए और एसआई एम.ए. यादव को स्टाफ क्वार्टर, डीसीपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स, जनकपुरी (छोटी कॉलोनी श्रेणी) के लिए ट्रॉफी दी गई।...////...