उन्नाव में एसयूवी पलटने से पांच मरे
18-Jul-2024 10:38 PM 6584
उन्‍नाव 18 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्‍कार्पियों के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि शाम छह बजे बांगरमऊ क्षेत्रांतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से फैजाबाद जा रही स्कार्पियो कार किमी संख्या 236 के पास पलट गयी। इस हादसे में कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गये। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया जहां से सभी को बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दो अन्य की मौत हो गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^