13-Jul-2022 09:32 PM
1936
जयपुर, 13 जुलाई (AGENCY) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रोत्साहन के साथ नवाचार अपनाते हुए युवा स्टार्टअप्स के लिए वातावरण बनाए जाने का आह्वान किया है।
श्री मिश्र आज यहां मेरिएट होटल में वाणिज्य एवं उद्योग संगठन ..फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री.. (फोर्टी) युवा इकाई के कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्यों में तीव्र औद्योगिक विकास से ही देश की आर्थिक प्रगति को गति मिलती है। उन्होंने ऐसा औद्योगिक माहौल तैयार करने पर बल दिया जिससे ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं के लिए कौशल विकास, क्षमता संवर्द्धन, उद्यमिता और रोजगार के भरपूर अवसर सृजित हो सकें।
उन्होंने कहा कि ..मेक इन इंडिया.. के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों में गुणवत्ता वृद्धि, अच्छी पैकेजिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रभावी विपणन पर बल दिया जाए, तो भारत निश्चित ही विश्व का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन कर उभरेगा। उन्होने महिलाओं के स्वामित्व वाले व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किए जाने की आवश्यकता जताई।...////...