03-Jun-2022 10:31 PM
8786
नयी दिल्ली, 03 जून (AGENCY) केंद्र सरकार ने शुक्रवार को विभिन्न उच्च न्यायालयों के लिए पांच न्यायाधीशों और सात अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की घोषणा की।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना के परामर्श पर न्यायाधीशों एवं अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की मंजूरी दी है।
बयान के मुताबिक, वकील खतीम रेजा और डॉ अंशुमान को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है।
वकील कुलदीप माथुर और न्यायिक अधिकारी श्रीमती शुभा मेहता को राजस्थान उच्च न्यायालय, वकील संजय कुमार मिश्रा को ओडिशा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाया गया है।
न्यायिक अधिकारी श्रीमती उर्मिला सचिन जोशी-फाल्के और भरत पांडुरंग देशपांडे को बॉम्बे उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार वकील राजा बसु चौधरी और श्रीमती लपिता बनर्जी को कलकत्ता उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है।
न्यायिक अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को झारखंड उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश, वकील सुंदर मोहन और कबाली कुमारेश बाबू को मद्रास उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।...////...