तुर्की एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख इल्कर आयीची एयर इंडिया के सीईओ एवं एमडी नियुक्त
14-Feb-2022 09:28 PM 5931
नयी दिल्ली , 14 फरवरी (AGENCY) टाटा संस ने सोमवार को तुर्की एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख इल्कर आयीची को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी (मुख्य अधिशासी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक) नियुक्त करने की घोषणा की। टाटा संस की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार श्री आयीची एक अप्रैल या उससे पहले अपनी नयी भूमिका संभालेंगे। टाटा संस ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड ने उचित विचार-विमर्श के बाद एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में श्री इल्कर आयीची की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। यह नियुक्ति अपेक्षित नियामक अनुमोदन के अधीन है।’ निजीकरण कार्यक्रम के तहत सरकार ने पिछले महीने के अंत में सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंपा। टाटा समूह की फर्म टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने एयर इंडिया और उसकी अनुषंगी इकाइयों को 18,000 करोड़ रुपये में खरीदा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^